आपदा राहत में समन्वय की मिसाल: थराली दौरे के बाद श्रीनगर पहुंचे सांसद बलूनी और मंत्री रावत
राहत राशि बढ़ाने को गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे सांसद बलूनी
देहरादून /श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी व उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हाल ही में आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र का दौरा करने के बाद श्रीनगर गढ़वाल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान सांसद बलूनी ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब केंद्र व राज्य सरकार की एजेंसियों ने आपसी समन्वय के साथ तेजी से राहत और बचाव कार्य किए हैं।
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मौसम विज्ञान केंद्र, सेना और प्रशासन ने मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से कार्य किया है। घायलों को मौके पर ही चिकित्सीय सहायता दी जा रही है, जिससे कई लोगों की जान बच सकी है।
बलूनी ने यह भी कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा राहत हेतु दी जाने वाली धनराशि अपर्याप्त है। इस विषय पर वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शीघ्र मुलाकात करेंगे, ताकि प्रभावित लोगों को अधिक मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य व केंद्र सरकार पीड़ितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।