उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से 135 यात्रियों का सफल रेस्क्यू, 274 लोग सुरक्षित
राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बीते मंगलवार को आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से तीव्र और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के अनुसार, अब तक गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से कुल 274 लोगों को हर्षिल लाया जा चुका है। ये सभी यात्री सुरक्षित हैं और इनमें विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु शामिल हैं।

इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
वहीं, आज तक के अभियान में कुल 135 यात्रियों को हर्षिल से सुरक्षित रेस्क्यू कर गंतव्य तक पहुँचाया गया है, जिनमें 100 यात्रियों को उत्तरकाशी और 35 यात्रियों को देहरादून भेजा गया है।
इस प्रकार प्रशासनिक एजेंसियों द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक 135 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है, जबकि 274 यात्री हर्षिल में सुरक्षित हैं और उनकी अगली यात्रा की तैयारी की जा रही है।
रेस्क्यू अभियान में राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF सहित अन्य एजेंसियाँ पूर्ण समर्पण के साथ कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं और राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को निरंतर निर्देश दे रहे हैं।
सरकार ने आश्वासन दिया है कि किसी भी यात्री को परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से सभी लोगों को सुरक्षित निकालने तक अभियान जारी रहेगा।