देहरादून। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी ढिलाई और कथित वोट चोरी के मुद्दों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार को राजधानी देहरादून में जोरदार प्रदर्शन करते हुए राजभवन कूच किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथीबड़कला क्षेत्र में तीखी झड़प हुई। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश में धक्का-मुक्की हुई और कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, जिन्हें रोकने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
धरने पर बैठे कार्यकर्ता
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास ही धरने पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह न तो आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीर है और न ही आपदा जैसे गंभीर विषयों पर संवेदनशीलता दिखा रही है।
कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, अपराधों में वृद्धि हो रही है और जनता को कोई राहत नहीं मिल रही। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आपदा से जूझ रहे क्षेत्रों में राहत कार्य बेहद धीमा है और सरकार की प्राथमिकताएं कहीं और हैं।
डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक प्रीतम सिंह, सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, ज्योति रौतेला, सुमित्तर भुल्लर, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, विनीत प्रसाद भट्ट समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन को संबोधित किया।
नेताओं ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्टों में छेड़छाड़ और वोट चोरी जैसे गंभीर मामलों में भी सरकार मौन है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनता की आवाज नहीं सुनेगी, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, महिला और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे क्षेत्र में लंबा जाम भी लग गया। पुलिस बल लगातार स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश में जुटा रहा।