थराली में भारी बारिश से तबाही, युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी
हादसे में एक युवती की मौत, एक व्यक्ति लापता मुख्यमंत्री धामी ले रहे पल-पल की जानकारी, मुख्य सचिव और प्रशासन सक्रिय
थराली/देहरादून। चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद आए मलबे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। थराली बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा घुसने से एसडीएम आवास समेत कई मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि चेपड़ो और कोटद्वीप बाजारों में दुकानों में मलबा भर गया। इस आपदा में एक युवती की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है। मौके पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन और जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से लगातार संपर्क में रहते हुए रेस्क्यू अभियान की पल-पल की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में जुटी टीमों को पूरी क्षमता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शनिवार सुबह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को बिजली, पानी, संचार व्यवस्था तत्काल बहाल करने और स्थानीय जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, सचिव आपदा प्रबंधन श्री सुमन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से संयम बरतने की अपील की है। थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी विद्यालयों में एहतियातन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयों के साथ स्वास्थ्य सेवाएं सक्रिय कर दी हैं। गौचर में यूकाडा का हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर है, हालांकि खराब मौसम के कारण उड़ान संभव नहीं हो पाई।
आपदा में लगभग 150 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें तहसील परिसर और राहत शिविरों में सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इनके लिए भोजन, पानी, चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। मलबा हटाने के लिए पांच जेसीबी लगातार काम कर रही हैं, जबकि कई मार्ग अभी भी बाधित हैं।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर राहत कार्यों में सहयोग की अपील की है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार इस संकट की घड़ी में थराली के लोगों के साथ खड़ी है।