देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सचिवालय, मंत्रीगणों के कक्षों एवं प्रशासनिक कार्यालयों की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को पारदर्शिता, सेवा भावना और त्वरित कार्य निष्पादन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कार्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेख प्रबंधन, डिजिटलीकरण तथा आमजन व जनप्रतिनिधियों के कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को सरल, पारदर्शी व प्रभावी सेवाएँ मिले।
सीएम ने बताया कि विधानसभा की कार्यप्रणाली को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।