

देहरादून। सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आल इंडिया 137वीं रैंक हासिल करने वाली अंकिता कांति ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सें भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया व सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने अंकिता को परीक्षा की तैयारी व आगे करियर को लेकर भी बातचीत की। धामी ने कहा कि अंकिता की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अंकिता के उज्जल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अंकिता कांति के पिता देवेश्वर कांति, बहिन अंजलि कांति, भाई जयबर्धन डिमरी और प्रमोद सेमवाल भी उपस्थित रहे। देहरादून के हरभजवाला निवासी अंकिता मूल रूप से चमोली जनपद स्थित नारायणबगड़ ब्लाक के छोटे से गांव चिरखून की रहने वाली हैं। अंकिता के पिता देवेश्वर कांति बैंक में सुरक्षा कर्मचारी हैं, जबकि उनकी मां ऊषा कांति गृहणी हैं।