नहीं रहे यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, राज्य में शोक की लहर
ऋषिकेश स्थित नटराज चौक के समीप वेडिंग पॉइंट के बाहर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने लिया चपेट में

हमारु अपणु उत्तराखंड ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नहीं रहे। ऋषिकेश स्थित नटराज चौक के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
हादसा रविवार रात को हुआ, जब वह एक शादी के रिसेप्शन से घर लौटने के लिए पार्किंग में खड़ी अपनी कार में बैठ रहे थे। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनको चपेट में ले लिया। आनन-फानन में उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन वहां चिकित्सक ने पंवार को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है। वहीं हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
प्रदेश में शोक की लहर
उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार के निधन की सूचना पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है।
नाम आंखों से दी विदाई
सोमवार को ऋषिकेश निवासी त्रिवेंद्र पंवार के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड क्रांति दल के झंडे से लपेटकर पूर्णानंद घाट ले जाया गया। जहां उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई है।
आरोपित ट्रक चालक गिरफ्तार
दुर्घटना के बाद फरार आरोपित ट्रक चालक विजय कुमार निवासी अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी मौके का स्थलीय निरीक्षण किया।