क्राइम

दुखद ! उत्तराखंड पुलिस विभाग ने खोया एसआई, हृदयघात बताई जा रही वजह

हर की पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान बिगड़ी अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुंसाई की तबीयत

हरिद्वार : बीते गुरुवार को हृदयाघात की चपेट में आने से आकस्मिक हेड कांस्टेबल कमल जोशी की मौत के सदमे से पुलिस महकमा पूरी तरह उबरा भी न था कि आज मंगलवार को उसने श्यामपुर थाने में तैनात अपने जांबाज एसआई (अपर उप निरीक्षक) वीरेंद्र सिंह गुंसाई को खो दिया। उनकी मौत का कारण भी हृदयघात बताया जा रहा है। हफ्तेभर के अंतराल में इन दो दुखद घटनाओं से विभाग में शोक की लहर है।

इन दिनों हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में मंगलवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिसमें एसआई वीरेंद्र सिंह की ड्यूटी भी लगी थी । स्थानीय अधिकारियों की देखरेख में चल रही इस कार्रवाई के दौरान अचानक वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़े। तत्काल मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा और श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और स्वजनों को ढांढस बंधाया। अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुंसाई मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के कंडारा गांव के निवासी थे। उनका परिवार कई वर्षों से गुमानीवाला, ऋषिकेश में निवास कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button